January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Crime In CG | 10वीं. के छात्र को बेस बैट और हाथ मुक्के से खूब पीटा, जानिए मामला

1 min read
Spread the love

Crime In CG | 10th. Student beaten badly with base bat and hand punch, know the matter

भिलाई। इंस्टाग्राम में स्टोरी डालने को लेकर उपजे विवाद में कल रात गुपचुप खा रहे दसवीं के छात्र की 4 युवकों ने बेस बैट और हाथ-मुक्के से खूब पीटा और उसे जान से मारने की धमकी दे भाग निकले। घटना छावनी थाना अंतर्गत सुभाष चौक की है।

पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय एस. रोहित निवासी केम्प 1 कक्षा 10वीं का छात्र है। वह कल रात 8 बजे कोचिंग से बाईक चलाते घर आया और अपना बैग छोडक़र गुपचुप खाने सुभाष चौक गया था। मुन्ना पान ठेला के पास सुभाष चौक में पहुंचने पर एस विनय, एस करण, वी रितिक एवं एस बबली चारों खड़े थे तथा इंस्टाग्राम में स्टोरी डालने की बात को लेकर उससे गाली-गलौज करने लगे।

रोहित ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देते बेस बल्ला से मारपीट करने लगे। मारपीट से रोहित के सिर, बाएं हाथ, पैर के घूटने के ऊपर चोट आई है। मारपीट के दौरान एस. राहुल व एन. चरण के बीच बचाव बाद आरोपी युवक वहां से भाग निकले।

इस मामले में देर रात हुई रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी एस. विनय, एस. करण, वी. रितिक एवं एस बबली के खिलाफ धारा 294, 506बी, 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *