January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cricket Match In CG | फिर सचिन-सहवाग की जोड़ी को करेंगे एन्जॉय, सरकार ने की बड़ी तैयारी, पढ़ें पूरी खबर

1 min read
Spread the love

Then the pair of Sachin-Sehwag will enjoy, the government has made big preparations, read the full news

रायपुर। बचपन में आपने सचिन-सहवाग की जोड़ी को काफी एन्जॉय किया है और मैदान पर उनके चौकों-छक्कों पर जमकर सीटियां बजायी होगी लेकिन उनके रिटायरमेंट के बाद लोग उनकी जोड़ी को बहुत मिस करने लगे। लेकिन एक बार फिर दर्शकों को उनकी बैटिंग का रोमांच देखने को मिलने वाला है। जल्द ही सचिन-सहवाग की जोड़ी क्रिकेट के मैदान में दिखने वाली है और ये मौका मिला है रायपुर को। जी हाँ, रायपुर में एक बार फिर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज कराने की तैयारी चल रही है।

ख़बरों के मुताबिक़, रायपुर के अलावा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन लखनऊ, हैदराबाद, विशाखापट्नम समेत अन्य कुछ जगहों पर किए जाने की तैयारी है। बता दें कि 2021 में हुई इस वर्ल्ड सीरिज का सफल आयोजन रायपुर में किया गया था, जिस दौरान लाखों फैंस छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्यों से क्रिकेट मैच देखने रायपुर पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *