February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Covid_19 ब्रेकिंग : पत्रकार समेत राजधानी में 30 CORONA संक्रमितों की पुष्टि, पुलिस मुख्यालय के 9 अफसर भी शामिल

Spread the love

 

रायपुर । राजधानी रायपुर मे आज 30 नए केस मिले है, वही छत्तीसगढ़ ने कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

बता दे कि आन प्रदेश में कुल 30 नए कोरोना का मामले मिले है, जिसमें पत्रकार और पुलिस मुख्यालय में 9 अफसर भी शामिल है। वही, संक्रमित पत्रकार की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नही है। ऐसे में पत्रकार कहां और कैसे संक्रमित हुए हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है।

जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से वो दफ्तर भी नहीं आये थे। हालांकि, इससे पहले वो लगातार फील्ड में रहे थे और कई लोगों से संपर्क में भी रहे थे।

5- international travellers

2- interstate travellers

9- police headquarter

2 traffic police

3 health care workers

1 press reporter

3 primary contact of positive case

1 house wife

2 pregnant women

2 untraced

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 2902 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 2250 स्वस्थ्य हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 639 लोगों का उपचार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *