Covid Vaccination Guideline | 3 जनवरी से बच्चों की होने वाली वैक्सीनेशन के लिए भारत सरकार ने जारी की गाइडलाइन
1 min read
रायपुर। 25 दिसंबर की देर शाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए बच्चों के वैकेसीनेशन को लेकर बड़ी घोषणा की थी, जिसके बाद इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय तेजी से रोजाना अपडेट जारी कर रहा है। ऐसे में जहां 15-18 वर्ष के आयु वर्ग किशोरों को 3 जनवरी से वैक्सीन लगनी है। उनके लिए अब गाइडलाइंस जारी की गई हैं।
आपको बता दे की वे सभी लोग जिनका जन्म 2007 या उससे पहले हुआ है, वे सभी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोग को वैक्सीन लगवाने के लिए Co-WIN पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस कुछ इस प्रकार है।
ये है गाइडलाइंस :
– लाभार्थी Co-WIN पर अपने मौजूदा खाते के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं या किसी दूसरे नंबर से नया खाता बनाकर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। यह सुविधा फिलहाल वैक्सीनेशन कराने योग्य सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है।
– लोग वैकेसीनेशन कराने की जगह पर भी, सत्यापनकर्ता/वैक्सीन लगाने वाले से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
– वैक्सीनेशन के लिए अपॉइंटमेंट ऑनलाइन या ऑनसाइट बुक किए जा सकते हैं।
– 15-17 आयु वर्ग के लिए केवल Covaxin का विकल्प उपलब्ध होगा क्योंकि इस आयु वर्ग के लिए यही एकमात्र टीका उपलब्ध है।
– प्रिकॉशनरी डोज़ के लिए दूसरी खुराक के बाद, 9 महीने का गैप ज़रूरी होगा।
– ये दिशानिर्देश 3 जनवरी 2022 से प्रभावी होंगे और समय-समय पर इनकी समीक्षा की जाएगी।