November 2, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

COVID HOSPITAL RAIPUR : राजधानी के इस अस्पताल में भी होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज… यह रहा

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय का भार कम करने के लिए केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने ये फैसला लिया है कि भनपुरी में निर्मित सर्वसुविधायुक्त ई.एस.आई.सी. अस्पताल में भी अब कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जाएगा।

बता दे कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अस्पताल के संचालन के लिए निजी क्षेत्र के अस्पतालों से खुली निविदा आमंत्रित की गई थी। निविदा में सबसे कम दर का प्रस्ताव देने वाले गायत्री अस्पताल को इसके संचालन की जिम्मेदारी दी गई है।

डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में अभी कोविड-19 के इलाज के साथ ही आई.सी.यू., ऑपरेशन थिएटर, कैंसर व हृदय रोग से संबंधित बीमारियों के उपचार तथा आपातकालीन सेवाएं संचालित की जा रही हैं।

ये सेवाएं बाधित न हों और लोगों को लगातार नॉन-कोविड बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलती रहे, इसके लिए ई.एस.आई.सी. अस्पताल को भी कोविड-19 के इलाज के लिए तैयार किया जा रहा है।

डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत शासन द्वारा दर निर्धारित कर निजी क्षेत्र के अस्पतालों को भी कोविड-19 के उपचार हेतु इम्पैनलमेंट के लिए आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *