RAIPUR में फिर COVID BLAST : श्री शिवम के 3 कर्मचारी समेत 60 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, अब तक 10 की मौत
1 min read
रायपुर । राजधानी के पंडरी स्थित श्री शिवम शो रूम में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां पर आज फिर 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके पहले 12 कर्मचारी संक्रमित मिले थे। बता दें कि आज राजधानी रायपुर में 60 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। अब रायपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1374 के पार पहुंच गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 680 हो गई है। अब तक 684 स्वस्थ होने के बाद घर लौट चुके हैं। वहीं रायपुर में 10 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है।
राजधानी रायपुर में आज यहां से मिले कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नए कोरोना मरीज भाठागांव, पंडरी, राजीव नगर, चौबे कॉलोनी, सरस्वती नगर, देवेंद्र नगर, संजय नगर, आईटीबीपी कैंप तिल्दा, माना कैंप, जोरा, टाटीबंध और कुशालपुर से सामने आए हैं।
बता दें कि राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज भाठागांव से मिले हैं। आज मिले संक्रमित मरीजों में बैंक कर्मचारी, गृहिणी, आईटीबीपी के जवान, व्यापारी और छात्र शामिल हैं।