COVID BIG BREAKING : एडिशनल SP अर्चना झा कोरोना पॉजिटिव, खबर के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, परिजनों व स्टाफ का लिया जा रहा सैंपल

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और रोजाना मरीजों का आंकड़ा 100 को पार कर रहा है। इसी बीच बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार एडिशनल एसपी अर्चना झा कोरोना की चपेट में आ गई है।
बता दें कि एडिशनल एसपी अर्चना झा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और उन्हें उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साथ ही उनके स्टाफ और परिजन के जाँच के सैम्पल भी लिए जा रहे है। साथ ही उनके कार्यालय को सील किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग यह पता करने का प्रयास कर ही है कि इस बीच वे कौन-कौन से बैठक में शामिल हुई है। उस आधार पर उन सभी के जांच किए जाएंगे।