COVID-19 से DEATH | डॉक्टर की CORONA से मौत, प्रदेश के इस जिले में थे पदस्थ, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर…!
1 min read
धमतरी । कोरोना पर फिर एक दुखद खबर आई है जिसमें एक डॉक्टर की मौत हुई है। कोरोना से जिले में यह तीसरी मौत है। इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
ज्ञात हो कि जिले में जिस तरह से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। वैसे ही मौत के आंकड़े भी अब सामने आने लगे है। बताया गया कि शनिवार को जिले के नगरी ब्लाक में पदस्थ एक डॉक्टर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। कोरोना संक्रमित होने के पहले उन्हें अन्य प्रकार की तकलीफ भी थी, जिसके चलते उनका इलाज एम्स रायपुर में चल रहा था जिन्होंने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
खबर की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी.के. तुर्रे ने बताया कि नगरी ब्लाक सिहावा में पदस्थ एमडी मेडिसिन चिकित्सक का इलाज डायबिटीज बीपी एवं अन्य लक्षणों के चलते एम्स रायपुर में चल रहा था। शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और उनका निधन हो गया। उनके निधन से जिला स्वास्थ्य विभाग को एक बड़ी क्षति हुई है। पहले वह नगरी में पदस्थ थे, उसके बाद पिछले कुछ वर्षों से सिहावा में अपनी सेवा दे रहे थे।