September 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cosmo Expo 2023 | छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर लगायी गई है छायाचित्र प्रदर्शनी

1 min read
Spread the love

Cosmo Expo 2023 | Photo exhibition has been organized on the flagship schemes of Chhattisgarh government

रायपुर। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं एवं विगत चार वर्षों की उपलब्धि पर आधारित छाया चित्र प्रदर्शनी राजधानी रायपुर में चल रहे ‘कास्मो एक्सपो-2023 ट्रेड एंड बिल्ड फेयर‘ में लगाया गया है। विधानसभा रोड स्थित श्रीराम बिजनेस पार्क में रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कास्मोपालिटिन के द्वारा शुक्रवार को ‘कास्मो एक्सपो-2023 ट्रेड एंड बिल्ड फेयर‘ का भव्य शुभारंभ हुआ। 13 से 16 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में लगभग 350 स्टॉल लगाए गए हैं।

गौरतलब है कि कास्मो एक्सपो ट्रेड एंड बिल्ड फेयर अब मध्यभारत का सबसे बड़े ट्रेड फेयर के रूप में पहचान बना चुका है। इस एक्सपो में शासकीय व निजी सेक्टर के करीब 350 स्टॉल शामिल हैं। कास्मो एक्सपो में लगाये गए स्टॉलों में उद्योग-व्यापार से जुड़े लगभग सभी सेक्टर शामिल हैं, जिसमें मुख्यतः रियल एस्टेट, बिल्ंिडग कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन, टेक्नोलॉजी इनोवेशन, मैन्यूफैक्चरिंग सर्विस, बैंक एंड फाइनेंस, ट्रेवल्स एंड टूरिज्म, एजुकेशन, हेल्थ केयर, लाइफ स्टाइल और जनरल स्टॉल शामिल हैं। इनमें शासकीय विभागों व निजी समूह के स्टॉल हैं। कास्मो एक्सपो में प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है।

जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजन स्थल पर राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी गई है। सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब, वनोपज की खरीदी और गोधन न्याय योजना जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। योजनाओं की जानकारी एलईडी स्क्रीन के जरिए भी दी जा रही है और यहां आने वाले लोगों को योजनाओं से संबंधित पॉम्पलेट और ब्रोशर भी वितरित किए जा रहे है। स्टॉल में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीत-संगीत पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जा रहे है।

पहली बार 45 स्टॉलों के साथ फूड कोर्ट –

फूड कोर्ट का स्टॉल इस बार रायपुर फूडी लवर्स के द्वारा संचालित किया गया है, जिनके लिए एक अलग वृहद डोम हैं जहां पर 45 स्टॉल लगाए गए है। यहां पर लोगों को देश के विभिन्न राज्यों के व्यजंनों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी व्यंजन काभी लुफ्त उठाने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *