January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Coronavirus Latest Updates | भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, 5 राज्य जहां सबसे ज्यादा मामले

1 min read
Spread the love

 

नई दिल्ली। केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने टेंशन बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में पूरे देश में दर्ज नए कोरोना मामलों का 79 फीसदी हिस्सा सिर्फ इन्हीं दोनों राज्यों का है। देश में पिछले 24 घंटे में 46 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जिसमें से 36 हजार से ज्यादा नए केस सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 607 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से महाराष्ट्र में 216 और केरल में 215 लोगों की जान गई है। भारत में रिकवरी रेट 97.63 फीसदी है।

5 राज्य जहां सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले –

> केरल- 31,445
> महाराष्ट्र- 5,031
> आंध्र प्रदेश- 1,601
> तमिलनाडु- 1,573
> कर्नाटक- 1,224

केरल में 31 हजार नए केस –

केरल में कोरोना संक्रमण के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 31,445 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 6 दिनों बाद कोविड-19 के नए मामले 5 हजार के आंकड़े को पार कर गए। 215 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है। केरल का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 19.03% हो गया है। बीते दिन 20,271 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. केरल में अब तक कोरोना के 38.83 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 19 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में भी बढ़े केस –

महाराष्ट्र में बुधवार को 5,031 नए मामले सामने आए हैं और 216 मरीजों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या भी कल के मुकाबले करीब 100 ज्यादा है। इससे पहले 19 अगस्त को 5,225 नए मामले सामने आए थे। मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 4,355 नए मामले सामने आए थे और 119 लोगों की मौत हो गई थी।

महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,37,680 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,36,571 हो गई। पिछले 24 घंटे में 4,380 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 62,47,414 हो गई। महाराष्ट्र में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 50,183 है।

महाराष्ट्र के इन जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस –

> पुणे- 12673
> ठाणे- 7041
> सतारा- 5400
> अहमदनगर- 4716
> सांगली- 4668

मुंबई में कोविड-19 के 342 नए मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हो गई।

देशभर में कोरोना के आंकड़े –

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,164 नए मामले आए, 34,159 रिकवरी हुईं और 607 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

> कुल मामले: 3,25,58,530
> सक्रिय मामले: 3,33,725
> कुल रिकवरी: 3,17,88,440
> कुल मौतें: 4,36,365
> कुल वैक्सीनेशन: 60,38,46,475

दिल्ली में राहत –

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण का कहर झेलने वाली देश की राजधानी इन दिनों बड़ी राहत से गुजर रही है।।दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में दर्ज होने वाले कोरोना मामलों की संख्या 20 से कम है। वहीं राजधानी में लगातार 5वें दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *