केशकाल । शहर क्षेत्र में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। खबर फैलते ही केशकाल नगर में हड़कंप मच गया है।
बता दे कि सीआरपीएफ की 188वीं बटालियन के जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि कोंडागांव में 14 दिनों की आइसोलेशन अवधि समाप्त होने के बाद केशकाल कैम्प में जवान वापस लौटा था, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। केशकाल बीएमो डॉ. डी.के. बिसेन ने खबर की पुष्टि की है।