दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर हुए 503, मरकज के 320 शामिल
1 min readदिल्ली में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर हुए 503, मरकज के 320 शामिल
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 503 हो गए हैं, जिनमें से 320 मामले मरकज के हैं. पिछले 24 घंटों में 58 नए मामले सामने आए, इनमें 19 मामले मरकज के शामिल हैं. यहां अब तक कोरोनावायरस की वजह से 7 लोगों की मौत हो चुकी है, पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं बात करें पूरे भारत की तो भारत में अब तक कोरोनावायरस से 83 लोगों की मौत हो चुकी है और 3578 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. देश में बीते 24 घंटे में Coronavirus के 505 मरीज सामने आए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 275 है. कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. बता दें कि देश में कोरोना फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ICMR) ने परामर्श जारी कर लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकने, धूम्रपान करने से बचने और गुटखा आदि तंबाकू पदार्थों का सेवन करने से बचने को कहा है. आईसीएमआर ने कहा है कि सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन को कोरोना से बचाव की सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध वैक्सीन बताते हुये इनका पालन करने की अपील की है.