January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Corona virus | बेडरूम कपल के लिए जारी की गई इस देश में अजीबोगरीब कोरोना गाइडलाइन, लोगों के उड़े होश, SEX के दौरान …

1 min read
Spread the love

 

कोरोना वायरस के संकटकाल में हेल्थ एक्सपर्ट हर वो तरीका अपना रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा कम किया जा सके| दुनिया के तमाम देशों की तरह ऑस्ट्रेलिया में भी इसे लेकर नियम-कानून बनाए गए हैं| सार्वजनिक स्थल पर कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी, हैंडवॉश या पार्टनर को कमर की तरफ से गले लगाने जैसी बातों पर जोर दिया जा रहा है| इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की हेल्थ ऑथोरिटी बेडरूम में कपल के लिए जारी एक बेहद अजीबो-गरीब कोविड सेफ्टी गाइडलाइंस की वजह से सुर्खियों में है|

न्यू साउथ वेल्स (NSW) की हेल्थ वेबसाइट पर ‘प्लेसेफ’ के सुझावों को देखने के बाद हर कोई अपना सिर पकड़ रहा है| कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों से सेक्स के दौरान डेढ़ मीटर की दूरी बनाए रखने की सिफारिश की गई है| बेडरूम में पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाते समय फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सलाह दी गई है|

हद तो तब हो गई जब सुरक्षित रहने के लिए लोगों को सोलो सेक्स तक करने की सलाह दे दी गई| नई गाइडलाइन के मुताबिक, अगर आप किसी ऐसे शख्स के साथ इन्टिमेट हो रहे हैं जो आपके साथ पहले से रह रहा है तो घबराने की कोई बात नहीं है| हालांकि, जो लोग कैजुअल सेक्स कर रहे हैं, उनके लिए हेल्थ एक्सपर्ट ने कुछ सिफारिशें की हैं|

वेबसाइट के मुताबिक, किसी बाहरी व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाना अभी भी जोखिम भरा है और डेढ़ मीटर के फिजिकल डिस्टेंस के कारण ऐसा न करने की सलाह दी गई है| कोविड-19 के संकटकाल में ‘सोलो सेक्स’ को ही सबसे सुरक्षित तरीका माना गया है|

जबकि हेल्थ एक्सपर्ट्स की ये सिफारिश विरोधाभास भी पैदा करती है| दरअसल NSW हेल्थ ऑथोरिटीज आपसे पार्टनर के सामने निश्चित दूरी बनाते हुए अपनी यौन संतुष्टि को पूरा करने की सिफारिश करता है|

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसा करने से न सिर्फ कोविड-19, बल्कि सेक्सुअल ट्रांसमिशन डिसीज या इंफेक्शन (STI) का खतरा भी कम होगा| साथ ही साथ इसे बर्थ कंट्रोल करने की तरकीब के तौर पर भी देखा जा रहा है|

आपको बता दें कि अभी तक स्पर्म या वेजाइनल फ्लूड के माध्यम से कोविड-19 का इंफेक्शन फैलने के साक्ष्य मौजूद नहीं हैं| हालांकि ये वायरस रेस्पिरेटरी ड्रॉपेल्ट या लार के माध्यम से फैल सकता है, इसलिए पार्टनर को किस करने से बचने की सलाह दी गई है| संभव हो तो आप तीन लेयर वाले मास्क से अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से कवर करें|

इसके अलावा, लोगों से कॉन्डम और डेंटल डैम जैसी चीजों के इस्तेमाल की सिफारिश की गई है| साथ ही फोन या वीडियो चैट के माध्यम से हॉट मैसेजिस या इन्टिमेट होने की सलाह दी गई है| पार्टनर के एक बेडरूम या शहर में न होने पर भी आप उनके साथ फोन या वीडियो चैट पर टाइम स्पेंड कर सकते हैं|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *