CORONA UPDATE : राजधानी में मिले 25 कोरोना पॉजिटिव, इन इलाकों से है मामले, प्रदेश में Active मरीजों की संख्या 756, जानें छत्तीसगढ़ में Covid-19 का दिन भर का हाल

रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज 71 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं 148 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 756 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 1864 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं अब तक 1099 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं।
रायपुर के इन इलाकों में मिले नए केस
रायपुर में आज 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले हैं जबकि 4 लोगों की रिपोर्ट एक बार फिर से पाजिटिव मिली है। रायपुर में नए मरीज सुंदरी पारा मोवा, प्रोफेसर कालोनी, धनसूली, आमापारा, डीएम टॉवर बीरगांव देवेंद्र नगर सेक्टर 5, नया रायपुर के जैनस भवन और खरोरा के क्वारनटाइन सेंटर, फाफाडीह, अवंति विहार के अलावा शंकर नगर के नीजि अस्पातल में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है।