January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Corona In CG | प्रिंसिपल और टीचर कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल बंद, छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार

1 min read
Spread the love

School closed after principal and teacher found Kovid infected, corona increased in Chhattisgarh

भिलाई। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना ने अपना फैलाव करना शुरू कर दिया है। इसका असर भी अब दिखाई देने लगा है। ताजा जानकारी के अनुसार भिलाई के ​नंदिनी इलाके का डीएवी इस्पात विद्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। यहां प्रिंसिपल और एक टीचर कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

बताया जा रहा है कि स्कूल के अन्य स्टाफ पर भी सर्दी खांसी बुखार के लक्षण दिखने लगे थे। इसके कारण स्कूली छात्रों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया था, जिसके बाद पूरे स्कूल परिसर को सैनेटाइज कर दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। लोगों की लापरवाही के कारण फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है, बहरहाल प्रशासन ने फिर से मास्क और सोशल​ डिस्टेंसिंग जैसी पाबंदियों के लिए गाइडलाइन भी जारी नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *