Corona in Cg Naxalgarh | खूंखार नक्सली कमांडर की कोरोना से मौत, नक्सलियों के झुंड में फैला कोविड संक्रमण

Spread the love

 

बीजापुर। नक्सलगढ़ से एक बड़ी खबर मिली है। बीजापुर में एक नक्सली कमांडर की कोरोना से मौत हो गई है। जिले के गोरना के रहने वाले कमांडर का नाम कोरसा गंगा उर्फ आयतु है। नक्सलियों में कोरोना संक्रमण फैलने की पहले से ही खबरें आ रही हैं। कोठागुडम एसपी सुनील दत्त ने इसकी पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि नक्सली कमांडर कोरसा नक्सलियों की बटालियन की टैक टीम का मेंबर था। तेलंगाना के कोठागुडम जिले में तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई थी। ये एक कोरोना संक्रमित नक्सली कमांडर को अस्पताल में भर्ती कराकर लौट रहे थे। गिरफ्तारी के बाद इनका चेकअप हुआ तो पता चला कि इनमें से एक नक्सली और कोरोना संक्रमित है।

तीनों नक्सलियों को तेलंगाना के कोठागुडम जिले में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि ये जिस नक्सली को भर्ती कराकर आए हैं। वह नक्सली कमांडर है, बाद में उसकी मौत हो गई। कई और नक्सली कमांडर भी कोरोना से संक्रमित हैं।

गौरतलब है कि देश में कोरोना का कहर भले ही कम हुआ है, लेकिन खतरा बरकरार है। ऐसे में नक्सलियों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है। गुरुवार को नक्सली कमांडर की कोरोना से मौत हो गई तो एक और नक्सली पॉजिटिव पाया गया। ऐसे में संभावना है कि कई और नक्सली कोरोना की चपेट में आए होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *