Corona Effect In India | अंतरराष्ट्रीय यात्री भारत आता है तो सबसे पहले होना होगा आइसोलेट, केंद्र ने जारी की देश के लिए नई गाइडलाइन
1 min read
डेस्क। देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार तेजी से जारी है। जिसके कारण सरकार काफी चिंतित है। इस महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार लगातार कई बड़े कदम उठा रही है।और साथ ही लगातार दिशा-निर्देश जारी कर रही है। इसी बीच सरकार ने कोरोना संक्रमितों के बढ़ते अकड़े को देखते हुए विदेश से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 7 दिन का होम आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया है।
यानी अगर कोई अंतरराष्ट्रीय यात्री भारत आता है तो सबसे पहले उसे 7 दिन होम आइसोलेशन में रहना होगा। जानकारी के मुताबिक 7 दिन होम आइसोलेशन में रहने के बाद 8वें दिन इन लोगों का आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाएगा।
COVID19 | All international arrivals to undergo 7-day mandatory home quarantine: Government of India pic.twitter.com/XR7nHcmr9T
— ANI (@ANI) January 7, 2022
सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नई मानक संचालन प्रक्रिया 11 जनवरी से अगले आदेश तक लागू रहेगी। दरअसल जो कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं उनमें ज्यादातर वे हैं जो हाल ही में विदेश यात्रा कर लौटे हैं।