CORONA आंकड़ा : RAIPUR में 39 तो प्रदेश में 64 नए मामलों की पुष्टि, खरोरा व बलौदाबाजार भी शामिल.. मौत में तेजी से इजाफा
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजधानी रायपुर में 39 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।
बता दें कि आज ही खरोरा में 8 और बलौदाबाजार में 17 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में आज कुल मिले नए मरीजों की संख्या 64 हो गई है। ज्ञात हो कि कल भी राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 179 मामले सामने आए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, आज राजधानी रायपुर में 39, बलौदाबाजार में 17 और खरोरा में 8 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8044 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 2827 हो गई है। जबकि 5172 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक कोरेाना से 45 लोगों की मौत हो चुकी है।