January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Corona Cases In India | भारत के 5 राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर, 24 घंटों में 29 की चली गई जान

1 min read
Spread the love

Corona havoc in 5 states of India, 29 lost their lives in 24 hours

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। सरकार ने अपील की है कि लोग मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। वही, जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है वह टीका लगवाएं और प्रिकॉशन डोज भी लें।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 17,092 नए कोविड मामले सामने आए। जबकि 29 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 14,684 मरीजों की रिकवरी हुई है। रिपोर्ट की माने को सक्रिय मामले 1,09,568 हैं।

बता दें कि कल यानी 1 जुलाई को कोविड केसेज के 17,070 नए मामले दर्ज किए गए थे। आज के आंकड़े कल की तुलना में 0.1 प्रतिशत ज्यादा है। रिपोर्ट की मानें तो देश के पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं।

इन पांच राज्यों में है सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज –

इन राज्यों में केरल सबसे पहले स्थान पर है क्योंकि यहां 3,904 नए मामले दर्ज किए घए हैं। इसके बाद महराष्ट्र दूसरे स्थान पर है जहां कोरोना के 3,249 मामले सामने आए हैं। तीसरे स्थान पर सबसे ज्यादा मामलों वाले राज्य में तमिलनाडु का नाम शामिल है। यहां पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2,385 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं पश्चिम बंगाल 1,739 और कर्नाटक 1,073 नए मरीज सामने आए हैं। देश में भर में आए कोरोना के मामलों में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 72.25 प्रतिशत है. 22.84 प्रतिशत केस सिर्फ केरल से सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *