January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Corona Cases In India | देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,464 नए मामले, इतने लोगों ने गवाई जान

1 min read
Spread the love

16,464 new cases of corona infection in the country in the last 24 hours, so many people lost their lives

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,464 नए मामले सामने आए हैं। नए आंकड़े के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 4,40,36,275 पर पहुंच गई है। वहीं इस वायरस की चपेट में आकर जान गवांने वाले कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,396 हो गई। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,65,890 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 1,43,989 पर पहुंच गई है।

आपको बता दें कि रविवार की तुलना में दैनिक मामलों और मौत के मामलों में आज कमी देखी गई है। रविवार यानी 31 जुलाई को देश में 19673 नए केस सामने आए थे। वहीं 39 लोगों की जान गई है. जबकि रविवार को शनिवार यानी 30 जुलाई की तुलना में 11.5% कम केस दर्ज किए गए थे। देश में 30 जुलाई को एक दिन में कोरोना के 20,408 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,00,138 हो गई थी। वहीं, संक्रमण से शनिवार को 44 लोगों की मौत हो गई थी।

31 जुलाई को दिल्ली में मिले 1333 नए कोरोना मरीज –

दिल्ली में 31 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,333 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 8.39 प्रतिशत हो गई है। हालांकि, इस दौरान  944 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,230 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *