CORONA BULLETIN : 2 मौत, 324 नए कोरोना पॉजिटिव CASE, राजधानी में लापरवाही का नतीजा, चिंतित करने वाले आंकड़े.. पढ़े जिलेवार मरीजों की संख्या
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में आज कोरोना के 324 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 109 मरीज रायपुर जिले के ही हैं। इसी के साथ रायपुर जिले में ही एक्टिव मरीजों की संख्या 3072 हो गई है। वहीं 263 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी है। जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में आज 2 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 11743 हो गयी है। इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 3072 है। वहीं अब तक 8582 कोरोना मरीज ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं। जबकि आज 2 मौतों के साथ कुल 89 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
आज हुई 2 मौत, प्रदेश में कुल मौतों का आकड़ा 89
आज दो मौत में एक मौत रायपुर और एक बस्तर में हुई है ।रायपुर के बैजनाथपारा में 45 वर्षीय एक पुरूष की मौत हुई है। उसे 7 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बस्तर से लोहांडीगुड़ा में 25 वर्षीय एक युवक की मौत हुई है। आज सुबह उसकी मौत हुई है।
इन जिलों से मिले इतने मरीज
रायपुर से 109
राजनांदगांव से 58
रायगढ़ से 19
बलौदाबाजार से 18
सुकमा से 18
दुर्ग से 17
कबीरधाम से 15
बस्तर से 14
धमतरी में 11
बिलासपुर से 9
गरियाबंद से 7
कांकेर से 7
नारायणपुर से 5
बीजापुर से 4
जशपुर से 4 मिले हैं।
आज कुल 324 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 263 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 3072 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/C7zQV0Ldph— Health Department CG (@HealthCgGov) August 8, 2020