January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Corona Breaking | India legends का चौथा खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, Tweet कर दी जानकारी, रायपुर में खेला गया था वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज

1 min read
Spread the love

 

नई दिल्ली । बड़े भाई यूसुफ पठान के बाद अब इरफान पठान भी कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। इरफान चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इरफान ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं बिना किसी लक्षण के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आया हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं घर पर ही क्वारंटाइन हूं। मैं निवेदन करना चाहता हूं कि हाल ही में जो मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया़ वह अपना टेस्ट करवा लें. सभी से कहना चाहता हूं कि मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।।आप सभी की सेहत अच्छी रहे।’

इससे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने रविवार को कहा था कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं और इस समय घर में पृथकवास में हैं। वह ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट’ में संक्रमित होने वाले तीसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर बन गये थे। उनसे पहले शनिवार को महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय आल राउंडर यूसुफ पठान भी कोविड-19 पॉजिटिव आये थे। बद्रीनाथ ने भी ट्वीट के जरिये अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *