CORONA BREAKING | नव पदस्थ एडिशनल एसपी लखन पटले व CONGRESS विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर कोरोना संक्रमित

रायपुर । छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामलों में इज़ाफ़ा हो रहा है और मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। साथ ही नेता और बड़े अधिकरी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।
खबर है कि रायपुर के नव पदस्थ एडिशनल एसपी लखन पटले और महासमुंद विधायक व संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दे कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित होने वाले सेवन लाल पांचवें विधायक हैं। इससे पहले डमरुधर पुजारी, शैलेष पांडेय, आशीष छाबड़ा और अनिता योगेन्द्र शर्मा पहले ही कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Vinod Sevan Lal Chandrakar (@VinodSevanLal) September 2, 2020
फिलहाल सभी होम आइसोलेशन में हैं। विधानसभा सत्र के बाद सभी में संक्रमण की पुष्टि हुई है, एहतियातन प्रदेश के कई मंत्री-नेताओं ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।