Corona Breaking | कोरोना मामलों में फिर बढ़ोतरी, 24 घंटों में संक्रमतों की संख्या 1500 से पार, जानिये पूरा आंकड़ा
1 min read
रायपुर। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1579 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। कोविड अस्पतालों से 268 और होम आइसोलेशन से 1051 मरीज स्वस्थ हुए हैं । इस प्रकार कुल 1319 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं । स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात 8 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना और अन्य बीमारियों से 13 मौतें हुई हैं। वहीं पूर्व में हुई 2 मौत की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली है।
प्रदेश में कुल एक्टिव केस 19351 है। राजधानी रायपुर में 196 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं । वहीं दुर्ग से 110, राजनांदगांव से 113, बालोद से 82, बेमेतरा से 38, कबीरधाम से 41, धमतरी से 65, बलोदा बाजार 93, महासमुंद से 70, गरियाबंद से 17, बिलासपुर से 120, रायगढ़ से 107, कोरबा से 131, जांजगीर चांपा से 105, मुंगेली से 12, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 13, सरगुजा से 54, बलरामपुर से 19, कोरिया से 37, सूरजपुर से 41, जशपुर से 28, बस्तर से 15, कोंडागांव से 29, दंतेवाड़ा से 15, सुकमा से 2, कांकेर से 18, नारायणपुर से 1, बीजापुर से 3 और अन्य राज्य से 4 मरीज मिले हैं।