रायपुर । प्रदेश में एक और विधायक कोरोना पॉजिटिव मिली हैं।
बता दे कि धरसीवां की कांग्रेस विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर संक्रमण की जानकारी दी है, उन्होंने संपर्क में आने वाले पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। इससे पहले भी प्रदेश में कई विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
स्वास्थ्य ठीक नही होने के कारण मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मैं आप सभी आमजन, पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करती हूँ, पिछले दिनों मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया टेस्ट करवा लें। आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगी— Anita Yogendra Sharma (@AnitaYogendra) September 1, 2020