January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

छत्तीसगढ़ में फटा CORONA बम | एक दिन में 5 मौत, 371 नए मरीज, RAIPUR में रिकॉर्ड तोड़ मिले सबसे ज्यादा पॉजेटिव, पढ़े जिलेवार COVID प्रहार

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । छ्त्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है आज कोरोना ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिये। छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन में 371 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। प्रदेश में 5 लोगों की आज मौत भी हुई है। अब प्रदेश में कुल मृतकों का आंकड़ा 34 पहुंच गया है। कुल पॉजेटिव मरीजों का आंकड़ों 6370 पहुंच गया है, जिसमे से 4387 मरीज डिस्चार्ज भी हो चुके है। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1949 पहुंच गये हैं। आज दिन भर में 157 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं।

बता दें की रायपुर में 114 मरीज मिलने के बाद देर रात 91 और नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज कुल 205 नये मरीज मिले हैं, जो अब तक रिकार्ड है।

इस जिले से मिले मरीज –


कवर्धा – 34

कांकेर – 20

राजनांदगांव – 23

मुंगेली – 16

जांजगीर – 12

सरगुजा – 10

बस्तर – 10

बिलासपुर – 8

दुर्ग – 6

नारायणपुर व गरियाबंद – 4-4

कोरिया, कोरबा, महासमुंद – 3

जशपुर – 2

बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सूरजपुर – 1-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *