CORONA (बड़ी खबर) : PCC चीफ मोहन मरकाम के ड्राइवर और PSO के कोरोना पॉजिटिव, कांग्रेस महकमे में मचा हड़कंप

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम के ड्राइवर और पीएसओ के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर मिल रही है।
सूत्रों के अनुसार, पीएसओ और ड्राइवर की जांच के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। इस खबर के बाद से ही कांग्रेसी नेताओं के महकमे में हड़कंप मच गया है।
बता दें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लगातार बैठक और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में ड्राइवर और पीएसओ दोनों का साथ जाना संभव ही है। इनसे मिलने वाले सभी को सावधानी बरतनी होगी।
वही, PSO के साथ रहने वाले सारे स्टाफ की जांच की जाएगी। खबर यह भी है कि हाल – फिलहाल जहां – जहां वह सम्मलित थे, उन सभी लोगो की भी जांच की जाएगी।