Congress’s Nyay Yatra | कांग्रेस की न्याय यात्रा आज से शुरू, बीजेपी सरकार के खिलाफ हिंसा, हत्या समेत कई मुद्दों पर विरोध
1 min readCongress’s Nyay Yatra Congress’s Nyaya Yatra starts from today, protest against BJP government on many issues including violence, murder
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से कांग्रेस की न्याय यात्रा शुरू होगी और 2 अक्टूबर तक चलेगी। पीसीसी चीफ दीपक बैज की अगुवाई में यात्रा की शुरुआत होगी।
विद्रोह, स्वाभिमान बलिदान की भूमि सोनाखान पहुंचे कांग्रेस जन, शहीद वीर नारायण को स्मरण कर छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा की शुरुआत..#छत्तीसगढ़_न्याय_यात्रा pic.twitter.com/S7KHWpnOI0
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) September 27, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, आज से कांग्रेस की न्याय यात्रा शुरू होगी। बीजेपी सरकार में हो रहे हिंसा, हत्या समेत कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ न्याय यात्रा शुरू की जाएगी। वीरभूमि सोनाखान में पूजा-अर्चना के बाद गिरौदपुरी से न्याय यात्रा निकलेगी।
बैज ने की श्री राम और माता शबरी की पूजा –
यात्रा के पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज शिवरीनारायण पहुंचे। उन्होंने वहां पर भगवान राम और माता शबरी की पूजा- अर्चना की। गिरौदपुरी में गुरु गद्दी दर्शन कर बैज यात्रा की शुरुआत करेंगे। बैज शहीद वीर नारायण सिंह की जन्मभूमि सोनाखान भी जाएंगे।