केशकाल | आरक्षण संशोधन विधेयक पारित होने की खुशी में कांग्रेसियों ने की जमकर आतिशबाजी
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- राज्य की कांग्रेस सरकार ने 76 प्रतिशत आरक्षण को लेकर 1 व 2 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र रखा गया था। जिसमें 2 दिसंबर को सरकार ने अनुसूचित जनजाति को उनके आबादी के अनुपात में 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 13 को प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का संशोधन विधेयक पारित कर दिया गया है।
इस खुशी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप केशकाल में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नगर के बस स्टैंड में फटाके फोड़ कर खुशी जाहिर करते हुए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग को बधाई दिया है।
इस दौरान राज्य उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य सगीर अहमद कुरैशी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव श्रीपाल कटारिया, रवि गोयल, पंकज नाग, रोहित कटारिया, गोलू ध्रुव, कौनैन कुरैशी, अरमान मेमन, हासम मेमन व विकास नाग मौजूद रहे।