Congress President Election Update | मल्लिकार्जुन खड़गे ने दाखिल किया नामांकन, थरूर से होगा सीधा मुकाबला …
1 min readPresidential Election Breaking | Mallikarjun Kharge files nomination, will be a direct contest with Tharoor…
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे ने दाखिल नामांकन किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मल्लिकार्जुन खरगे का समर्थन किया है और उनके प्रस्तावक बने। गहलोत ने कहा कि खड़गे अनुभवी नेता हैं, हम सभी एकजुट हैं। उनका चुनाव लड़ने का फैसला सही है। गहलोत ने कहा, खड़गे साहब के बारे में जो निर्णय हुआ वह सभी सीनीयर नेताओं से चर्चा के बाद हुआ है। वहीं, सोनिया गांधी के सामने इस्तीफे की पेशकश के सवाल पर गहलोत ने कहा, मेरे पास इंदिरा गांधी के समय से पद रहा है। मुझे पिछले 50 सालों में बहुत मान और सम्मान मिला है। मेरे लिए पद जरूरी नहीं है। कांग्रेस कैसे मजबूत हो, इसके लिए मैं जान लगाना चाहता हूं।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। इससे पहले चुनावी तस्वीर भी लगभग साफ हाे गई है। अब सीधा मुकाबला पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच है। दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसका एलान उन्होंने खुद किया है।