January 13, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Congress Leaders’ Foot March | पैदल मार्च निकालकर कांग्रेस नेता सहित सीएम भूपेश ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

1 min read
Spread the love

Congress leader along with CM Bhupesh submitted a memorandum to the President by taking out a foot march

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के विरोध में कांग्रेस के पार्लियामेंट बोर्ड के सदस्यों के साथ सीएम भूपेश बघेल ने राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च किया। सीएम ने हाथ में तख्ती भी ली थी, जिसमें लिखा था, ‘संविदा नहीं, नियमित रोजगार की गारंटी दें।’

इससे पहले जंतर मंतर में सत्याग्रह सभा के बाद सीएम संसद भवन पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक में सांसदों से मुलाकात की। इसके बाद ज्ञापन सौंपने के लिए राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च किया। इस दौरान उनके साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, अधीर रंजन चौधरी, पी. चिदंबरम, मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ के सांसद दीपक बैज व ज्योत्सना महंत भी नजर आ रही थीं।

बता दें कि अग्निवीर योजना को कांग्रेस ने युवाओं के खिलाफ बताया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह योजना शुरू करने से पहले युवाओं से बात की जानी चाहिए। इस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। सबसे पहले सरकार को इस योजना को वापस लेना चाहिए। वहीं, सीएम बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को चौकीदार बनाना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *