राजीव गांधी जयंती पर 41 वर्षीय गृहणी को कांग्रेस ने दिया श्रवण यन्त्र, 5 दिव्यांगो को दिए श्रवण यन्त्र
1 min readरायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ ने स्व. राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित गूँगे बहरों के परीक्षण शिविर में 13 दिव्यागों की जांच कर प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा , दिशा तलमले ने 5 लोगों को श्रवण यंत्र वितरित किए। इस अवसर पर भारत रत्न राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यर्पण किया गया । कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी ने भारत मे कम्प्यूटर युग की शुरुआत की और नये भारत की मजबूत आधारशिला रखी । कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने बताया कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन प्रकोष्ठ प्रभारी शकुन डहरिया प्रभारी महामंत्री रवि घोष व चन्द्र शेखर शुक्ला कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रकोष्ठ सतत विकलांगों की सेवा में सक्रिय है। कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा लता साहू गिरधारी नेताम कु रिंकी पटेल दिनेश कुमार को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर महेन्द्र कोचर , विजय चोपड़ा , महावीर मालू , दिशा तलमले , मुकेश शाह , विजय भट्टाचार्य , प्रकाश पुजारा उपस्थित थे। शिविर में कोरोना नियमों का पालन किया गया।