February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Congress Breaking | छ.ग. के मनीष दयाल और अरशद अली जवाहर बाल मंच के सोशल मीडिया समन्वयक नियुक्त

Spread the love

Congress Breaking | Chhattisgarh K Manish Dayal and Arshad Ali appointed social media coordinators of Jawahar Bal Manch

रायपुर। एनसीसी, जेबीएम ने नेशनल की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

जवाहर बाल मंच के सोशल मीडिया समन्वयक तत्काल प्रभाव से नियुक्त किए गए हैं।

राष्ट्रीय सोशल मीडिया समन्वयक

1. श्विक्टर फ्रीटास, पूर्व एमएलसी

2. कात्यायनी द्वेवेदी

3. अरशद अली

4. मनीष दयाल

बता दे कि अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के जवाहर बाल मंच विभाग ने आज राष्ट्रीय स्तर पर 4 राष्ट्रीय संयोजकों (सोशल मीडिया) की नियुक्ति की, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के 2 नेताओं को स्थान मिला हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दयाल और प्रदेश कांग्रेस प्रोटोकॉल समिति के सदस्य अरशद अली को राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है। आगामी दिनों में होने वाली विभाग की बैठक में दोनों नव नियुक्त पदाधिकारियों को अलग अलग प्रदेश का प्रभार दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *