Chhattisgarh | Before Modi’s visit, Congress attacks the government with 21 questions.
रायपुर। 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरते हुए 21 तीखे सवालों की सूची जारी की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि “मोदी की गारंटी” वाले वादे धरातल पर फेल हो चुके हैं और जनता अब जवाब चाहती है।
बैज ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं, लेकिन न वादे पूरे हुए और न ही जनता को राहत मिली। उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री जी, ये सवाल जनता के हैं, राजनीतिक विद्वेष नहीं। लोकतंत्र में विपक्ष की बातों का सम्मान होना चाहिए।”
कांग्रेस के 21 सवालों में प्रमुख मुद्दे –
कांग्रेस ने नौकरियों, महिलाओं की योजनाओं, कानून व्यवस्था, किसानों, स्कूलों की बंदी और महादेव ऐप से लेकर बिजली दरों में बढ़ोतरी तक कई मुद्दे उठाए। बैज ने पूछा “मोदी की गारंटी में 1 लाख सरकारी नौकरियों, महिलाओं को 1 हजार रुपये महतारी वंदन योजना, और किसानों को राहत का वादा था, लेकिन कुछ पूरा नहीं हुआ।”
बैज ने आरोप लगाया कि राज्य में अपराध बढ़े हैं, अवैध शराब और सट्टा कारोबार फल-फूल रहा है, स्कूल बंद हो रहे हैं और अस्पतालों में सुविधाओं की भारी कमी है। उन्होंने केंद्र पर भी निशाना साधा “केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के धान और चावल को सेंट्रल पूल में नहीं लेती, किसानों से भेदभाव क्यों?”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे पर करोड़ों खर्च हो रहे हैं, जबकि अस्पतालों में मरीजों को दवा और बेड तक नहीं मिल रहे। बैज ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “भाजपा में पर्ची से मुख्यमंत्री और मंत्री बनते हैं, दिल्ली से आदेश के बिना कुछ नहीं होता।”

 
									 
			 
			 
			