CM केजरीवाल ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, पीएम मोदी पर कसा तंज- ‘रामलीला मैदान से बात होती है, काम नहीं’
1 min readनई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपने पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. केजरीवाल ने कहा कि जनतंत्र में जनता मालिक होती है, जिन लोगों को चुना गया वो जनता के सेवक हैं, सेवक का काम है कि अपने मालिक को अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करे. इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि रामलीला मैदान से बात होती है, काम नहीं.
उन्होंने कहा, ”दिल्ली में 5 साल पहले महज 1 साल पुरानी पार्टी को 70 में से 67 सीट 54% वोट शेयर देकर इतिहास रचा. उसके पहले अन्ना आंदोलन हुआ था, जनता को लगा कि ये लड़के ईमानदार हैं, साहसी हैं, इनको एक मौका देना चाहिए. जनता ने हम जैसे आम आदमियों को मौका दिया. 5 साल बाद आज जब मुखातिब हो रहा हूं तो मुझे इस बात की खुशी है कि हमने जनता का सीना चौड़ा कर दिया.”
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने शिक्षा का बजट 3 गुना कर दिया. 6600 करोड़ रुपये का बजट था 15 हज़ार करोड़ कर दिया. 20 हज़ार नए क्लासरूम बनाए. पूरे देश मे जितनी सरकारें है किसी ने मिलकर इतने क्लासरूम नहीं बनाए होंगे.
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के लिए अच्छे और फ्री इलाज का इंतजाम किया है. दिल्ली के सारे सरकारी अस्पतालों में गरीबों-अमीरों का इलाज फ्री कर दिया. बजट 3500 करोड़ से बढ़ाकर 7500 करोड़ कर दिया. मोहल्ला क्लिनिक खोले, सरकारी अस्पताल दुरूस्त कर दिए. सारी दवाइयां मिल रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश मे दिल्ली अकेला शहर है जहां अब 24 घन्टे बिजली आती है.
उन्होंने कहा कि 1554 कच्ची कॉलोनियों में पीने का पानी पहुंचा दिया. CAG ने कहा कि दिल्ली देश की अकेली सरकार है जो मुनाफे में चल रही है. दिल्ली में पूरे देश में सबसे ज़्यादा न्यूनतम मजदूरी मिल रही है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बहुत काम किया. 2 लाख 80 हज़ार सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम किया.
उन्होंने कहा कि 4300 नई बसें आने का सिलसिला शुरू हो गया है. मेट्रो का रूट 173 किलोमीटर होता था वो 290 किलोमीटर हो गया. ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए कोई पैसे नहीं लगते. केजरीवाल ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि दुनिया का पहला एक्सपेरिमेंट था डोर स्टेप डिलीवरी. किसी ने सोचा नहीं था इनकम सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस भी ऐसे बन सकता है.
उन्होंने कहा कि फरिश्ते योजना से 3000 से ज़्यादा लोगों की जान बचाई है. Wifi के हॉट स्पॉट लगने शुरू हो गए हैं. 6 महीने में 11000 हॉट स्पॉट लग जाएंगे. नीति आयोग ने हमें नम्बर 1 सरकार माना था. मैं ठोक बजाकर कह सकता हूं कि आज़ादी के बाद की सबसे ईमानदार सरकार आम आदमी पार्टी की सरकार है