सीएम साय का ऐलान | रायपुर में पुलिस को मिलेंगी नई शक्तियां, कमिश्नर सिस्टम होगा लागू

CM Sai’s announcement | Police will get new powers in Raipur, commissioner system will be implemented
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने ऐलान किया कि रायपुर में जल्द पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में 15 अगस्त को कहा कि छत्तीसगढ़ विकसित पुलिसिंग वाले राज्यो में शामिल हो जाएगा।
रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में सीएम साय ने ध्वजारोहण कर कई बड़े ऐलान किए। साय ने कहा कि रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली शुरू होगी। छत्तीसगढ़ विकसित पुलिसिंग वाले राज्यों में शामिल हो जाएगा। इससे पुलिस व्यवस्था और अधिकि सशक्त होगी। साथ ही रायपुर में कानून-व्यवस्था को नया ढांचा मिलेगा। सीएम ने कहा, कमिश्नर सिस्टम के लागू होने से पुलिस को ज्यादा शक्तियां मिलेंगी।