CM LIVE | किसान कानून पर प्रेस वार्ता कर सीएम भूपेश ने केंद्र पर जमकर साधा निशाना, देखिये लाइव क्या कहना चाहती है मंत्रीयों की यह मंडल
1 min read
रायपुर । राजीव भवन में केंद्र के किसान कानून पर प्रेस वार्ता कर जमकर निशाना साधा। सीएम भूपेश के मुताबिक केंद्र ने बिना किसी से चर्चा कर कृषि कानून बनाया है। इसका खामियाजा आज किसानों को भुगतना पड़ रहा है। सीएम बघेल की माने तो केंद्र सरकार की तीनों कानून किसानों के खिलाफ है। मुख्यमंत्री ने मांग की है कि केंद्र सरकार सभी फसलों पर एमएसपी लागू करें।
https://www.facebook.com/BhupeshBaghelCG/videos/1277920475911881/
आपको बता दें केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ आज देशभर में किसानों ने बंद का आह्वान किया है। देशभर में बंद का मिला जुला असर दिख रहा है। बंद के समर्थन में कांग्रेस और अन्य दलों के नेता दुकानों को बंद करवा रहे हैं। किसानों के भारत बंद को कांग्रेस सहित 20 अन्य दलों का समर्थन है।