CM Gets Vaccinated | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, जनता से की अपील

Spread the love

 

रायपुर । छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। वही, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी आज कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे हैं।

मुख्यमंत्री ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में सीएम भूपेश ने कोरोना का टीका लगवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आम लोगों से भी कोरोना का वैक्सीन लगाने की अपील की।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्लै, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. आरके सिंह, कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त, डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनीत जैन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल मौजूद थीं।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1380405827232620544?s=19

 

लोगों में आई जागरूकता

प्रदेश में कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता आई है। यही कारण है कि प्रदेश में हर दिन 2 से 3 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है। देश में टीकाकरण के तीसरे चरण में 45 से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *