January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CM Bhupesh Baghel In Punjab | पंजाब में आने से डरते है प्रधानमंत्री मोदी, EVM पर उठाए सवाल, प्रेसवार्ता में भाजपा को जमकर कसा तंज

1 min read
Spread the love

PM Modi is afraid of coming to Punjab, questions raised on EVM, taunts BJP fiercely in press conference

जालंधर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पंजाब दौरे पर हैं। जालंधर पहुंचने पर आयोजित प्रेस वार्ता में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम भूपेश बघेल को जालंधर का ऑब्जर्वर बनाया गया है। उनके साथ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय भी मौजूद हैं। अन्य नेताओं में कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल व एआईसीसी मीडिया विभाग से आनन्द माधव विशेष रूप से शामिल हैं।

बता दें पंजाब के सभी 117 सीटों पर एक चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा, वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने पंजाब पहुंचे हैं। वही, छत्तीसगढ़ के सीएम ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि मोदी अपने आप को ताकतवर प्रधानमंत्री कहते हैं, लेकिन पंजाब में आने से डरते हैं। प्रधानमंत्री का यह कहना कि वह जालंधर के प्रसिद्ध शक्तिस्थल श्री देवी तालाब मंदिर में जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए बेहद हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बोलने से पहले कम से कम यह तो देख लेना चाहिए था कि अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं, बल्कि उनके कार्यालय से चलने वाले चुनाव आयोग के हाथ में सारी व्यवस्था है। यदि उन्हें पंजाब पुलिस पर भरोसा नहीं था, तो वह केंद्रीय बलों की सहायता लेते और मंदिर में माथा टेक आते।

PM मोदी पर पंजाब को बदनाम करने का लगाया आरोप –

भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि अपने बयानों से प्रधानमंत्री पंजाब को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग बहुत जागरूक हैं और पीएम की बातों में नहीं आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वोटों के लिए प्रधानमंत्री ने झूठ बोल कर स्तर ही गिरा दिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग जो कि पूरी तरह से एक स्वतंत्र एजेंसी है, लेकिन इन दिनों पूरी तरह से केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ पांच लोग भी होते हैं तो आयोग केस दर्ज करवा देता है, जबकि भाजपा के लोग पांच-पांच सौ लोग साथ लेकर घूम रहे हैं उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है।

EVM पर उठाए सवाल –

भूपेश बघेल ने चुनाव के दौरान प्रयोग जाने वाली ईवीएम मशीनों पर भी सवाल खड़े किए। बघेल ने कहा कि ईवीएम मशीन से पारदर्शी चुनाव नहीं होता है। उन्होंने अमेरीका समेत अन्य देशों की उदारहण देते हुए कहा कि यदि वहां पर तकनीक इतनी ज्यादा विकसित होने के बावजूद बैलेट पेपर से चुनाव हो रहे हैं, तो फिर भारत में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *