CM Bhupesh Baghel | नवरात्रि के पहले दिन मां बम्लेश्वरी के दर्शन करेंगे सीएम, डोंगरगढ़ में पहुंचा श्रद्धालुओं का जत्था
1 min readCM will visit Maa Bamleshwari on the first day of Navratri, a batch of devotees reached Dongargarh
रायपुर। दुर्ग संभाग से 67 किलोमीटर और राजनांदगांव जिला मुख्यालय से 36 किलोमीटर दूर स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां साल भर भक्तों की भीड़ रहती है, लेकिन नवरात्रि में यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है। नवरात्रि के पहले दिन यानी आज मां के दरबार में माथा टेकने के लिए देर रात से भक्तों का जत्था पहुंचना शुरू हो गया है।
नवरात्रि में नव दिन तक डोंगरगढ़ में हर दिन लाखों भक्त मां के दर्शन करने पहुंचते हैं। दूसरे राज्यों तक से भक्त बड़ी संख्या में यहां आते हैं। इसी कारण डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में हर एक्सप्रेस व लोकल ट्रेन का स्टॉपेज है। इतना ही नहीं कई बार तो यहां स्पेशल ट्रेन तक चलाई जाती है। लोगों की आस्था और उनकी सुरक्षा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन भी काफी गंभीर रहता है।
सुरक्षा में किसी तरह की चूक हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा जाता है। यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस व सीसीटीवी कैमरों की नजर रहती है। हर एक भक्त को माता के दरबार पहुंचने से पहले एक विशेष प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। स्कैनर से स्कैन करने के साथ उसकी पूरी तलाशी ली जाती है। इसके बाद ही भक्त मंदिर प्रांगण में घुस पाता है।
सीएम भी जाएंगे आज –
बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवरात्रि के पहले दिन दुर्ग व राजनांदगांव जिले के दौरे पर है, जहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। शाम के समय अग्रसेन महोत्सव में भाग लेकर महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अग्रसेन महोत्सव में शामिल होने के साथ ही महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे गायत्री पैलेस धमधा रोड दुर्ग जाएंगे। यहां भी महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद यहां से शाम 7.50 बजे सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री निवास के लिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार सुबह 11 बजे रायपुर हुए और भिलाई तीन स्थित अपने निवास पहुंचें। यहां से दोपहर 3 बजे वो भिलाई 3 थाना स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे व 3.25 बजे राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ पहुंचेंगे। यहां मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के बाद शाम 5.20 बजे सत्ती चौरा मां दुर्गा मंदिर गंजपारा पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां से शाम 6 बजे सेक्टर 6 अग्रसेन भवन पहुंचेंगे।