April 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cloudburst In Kullu | कुदरत ने दिखाया कहर, बादल फटने से 6 लोगों के बह जाने की आशंका, भारी तबाही …

Spread the love

Nature showed havoc, 6 people feared to be washed away due to cloudburst, heavy devastation…

डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार को बारिश कहर बनकर आई और बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि हादसे में 6 लोगों के बह जाने की आशंका है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बचाव दलों को घटनास्थल पर भेजा गया है, लेकिन वे भूस्खलन के कारण बीच रास्ते में फंस गए हैं।

बादल फटने से इलाके में बाढ़ जैसे हालात –

बादल फटने की घटना के बाद इलाके में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन ने कुल्लू जिला आपात अभियान केंद्र से मिली सूचना के हवाले से बताया कि चल्लाल पंचायत के छोझ गांव में सुबह करीब छह बजे बादल फटने के बाद से छह लोग लापता हो गए थे, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। अचानक आई बाढ़ में कम से कम पांच मवेशी भी बह गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *