मसीही समाज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी 11 लाख की राशि
1 min readमसीही समाज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी 11 लाख की राशि
@thenewswave.com कोरोना से निनपटने में राज्य सरकार की सहायता में कई धर्मों व संस्थाओं के लोग दान कर रहे हैं।बुधवार को मसीही कैथोलिक समाज की ओर से मुख्यमंत्री आपदा सहायता कोष में 11 लाख रुपए दान दिए गए गए । छत्तीसगढ़ के महाधर्माध्यक्ष आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर ने यह राशि जमा कराई।
आर्च बिशप ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि हमें उम्मीद है कि यह रकम कोरोना की विपदा से निपटने में काम आएगी।आर्च बिशप ने सीएम भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि आपके प्रशासनिक अमले ने जिस तरह से कोरोना को प्रदेश में फैलने से तत्परता से रोका है, वह सराहनीय है।अब छत्तीसगढ़ सुरक्षित व संतुलित स्थिति में है। इसके लिए ईश्वर आपको बहुतायत से आशीष प्रदान करें। इस कठिन वक्त में प्रदेश का कैथोलिक समुदाय आपके साथ है। हम आपके अच्छे प्रयास और कार्यशैली से संतुष्ट हैं।हम अपनी ओर सभी संभव सहयोग का आपको भरोसा दिलाते हैं।
सेंट पॉल कैथेड्रल के सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मनीष दयाल ने बताया कि शासन का आदेश मिलते ही मसीही समाज ने प्रदेशभर के गिरजाघरों को बंद कर दिया । आराधनाएं तीन हफ्तों से नहीं हो रही हैं । 40 दिनों की घरेलू उपवासकालीन प्रार्थनाओं पर रोक लगा दी गई । साथ ही गत रविवार को पामसंडे को जुलूस भी नहीं निकला न चर्चों में लोग जुटे । यह हफ्ता दुखभोग सप्ताह है । गुरुवार की पवित्र आराधना, शुक्रवार को प्रभु यीशु का बलिदान दिवस गुड फ्राइडे व रविवार को प्रभु का पुनरूत्थान पर्व भी गिरजाघरों में नहीं होगा । सरकार की सोशल डिस्टेंसिंग की गाइड लाइनों का पालन किया जा रहा है । धार्मिक संस्कारों में अवरोद पर मसीही समुदाय मायूस है, लेकिन प्रभु से प्रार्थना कर रहा है कि वे सबके पाप क्षमा कर इस आपदा को दूर करने की कृपा करें । मानव जाति प्रभु की ओर फिरे ।