February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से दिया ‘नो पॉलीथिन यूज’ का संदेश

Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से सोमवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नो पॉलिथीन यूज हेतु जागरूकता रैली निकाली। यह रैली विद्यालय से निकल कर नगर के मुख्यमार्गों से होते हुए बस स्टैंड पहुंची। जहां पर छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पॉलिथीन का उपयोग करना मानव जीवन, जीव जंतु, जानवरो के अस्तित्व के लिए नुकसानदेह साबित होता है। अतः पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया।

इस सम्बंध में संस्था के प्राचार्य मनोज डडसेना ने बताया कि प्लास्टिक (पॉलीथिन) का उपयोग करने से मानवजीवन को काफी नुकसान पहुंचता है। इससे पृथ्वी को हानि होती है साथ ही मवेशी भी जब इसका सेवन कर लेते हैं तो उनकी मौत भी होने की संभावना रहती है। केशकाल के इतिहास में पहली बार इस मुद्दे को लेकर स्वामी आत्मानन्द स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम ने नगरवासियों को जागरूक किया है। साथ ही दुकानदारों को जूट पेपर और बैग देकर यह अपील किया है कि हमें पॉलीथिन का उपयोग पूर्णतः बन्द करना चाहिए। इस दौरान रिया दत्ता, निकिता बिसेन, ऐश्वर्या पाणिग्रही, मनोज सक्सेना, नेहरू लाल कुंभकार और विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *