January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chief Minister’s Visit | इंद्रावती नदी पर बने पुल का लोकार्पण करेंगे सीएम भूपेश बघेल, 26 जनवरी को ऐसा होगा कार्यक्रम

1 min read
Spread the love

CM Bhupesh Baghel will inaugurate the bridge over Indravati river, such a program will happen on January 26

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज और कल बस्तर अंचल के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री आज दंतेवाड़ा के छिदनार में इंद्रावती नदी पर बने पुल के लोकार्पण करने के बाद जगदलपुर आएंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 26 जनवरी को बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और जनता के नाम अपना संदेश देंगे।

मुख्यमंत्री रायपुर से सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से दंतेवाड़ा छिदनार जाएंगे और वहां इंद्रावती नदी पर 38 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना पुल जनता को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर वह कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी करेंगें। मुख्यमंत्री इसके बाद वहां से दोपहर 1 बजे जगदलपुर आएंगे और बालीकोंटा में अमृत मिशन योजना के अंतर्गत निर्मित सीवरेज मास्टर प्लांट का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 2:10 बजे धरमपुरा क्रीड़ा परिसर जाएंगे और वहां विभिन्न विकास कार्यों का मुआयना करेंगे। मुख्यमंत्री शाम सवा 5 बजे जगदलपुर चेम्बर भवन में बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री संध्या 6 बजे दलपत सागर जाएंगे और वहां नवीनीकृत समुंद्र चौक का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमि भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जगदलपुर के सिटी ग्राउंड एवं 36 क्वाटर्स व्यवसायिक काम्प्लेक्स सह आवासीय योजना का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *