मुख्यमंत्री ने किया ई-पास एनराइड एप का शुभारंभ : अतिआवश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए आवागमन में होगी सुविधा

मुख्यमंत्री ने किया ई-पास एनराइड एप का शुभारंभ : अतिआवश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए आवागमन में होगी सुविधा
जिला प्रशासन ने बनाया सी.जी. कोविड-19 ई-पास एप
@thenewswave.com रायपुर, 03 अप्रैल 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के माना केम्प स्थित शासकीय वृद्धाश्रम में जिला प्रशासन द्वारा रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम के सहयोग से बनाए गए सी.जी. कोविड-19 “ई-पास“ एनराइड ऐप का शुभारंभ किया। इसके जरिए 22 प्रकार की आवश्यक सेवा के परिवहन में लगे सेवा प्रदाताओं को ऑनलाइन आवागमन की स्वीकृति आसानी से मिल सकेगी। इस ऑनलाइन सिस्टम से रायपुर शहर के भीतर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों और जिलों में आने-जाने के लिए आवश्यक प्रशासनिक स्वीकृति घर बैठे प्राप्त होगी।कोविड-19 ई-पास की अनुमति की पूरी प्रक्रिया अत्यधिक सरल हैै। इसके लिए https://rebrand-ly/z9k75qp लिंक पर जाकर कोविड-19 ई-पास एप्प डाउनलोड करके इसे इंस्टॉल करना होगा।