Chhattisgarh | ₹152.84 crore paid to 1.41 lakh farmers of Chhattisgarh under PM Crop Insurance Scheme
रायपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 1 लाख 41 हजार से अधिक किसानों को ₹152 करोड़ 84 लाख की राशि सीधे बैंक खातों में हस्तांतरित की गई है। यह भुगतान फसल हानि की भरपाई के साथ किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दूरदर्शी नेतृत्व और संवेदनशील नीतियों के कारण यह योजना किसानों के लिए सुरक्षा कवच साबित हो रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि देशभर में आज 30 लाख से अधिक किसानों को कुल ₹3,200 करोड़ से ज्यादा की बीमा दावा राशि का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं की समृद्धि और सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी व प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है ताकि किसान आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें।
