Chhattisgarh: Youth shot at, narrowly escapes death!
भिलाई। 15 नवंबर 2025 की देर रात जामुल थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में भगदड़ मच गई। युवक की जान बच गई, लेकिन एक गोली उसके कान के पास से गुजरने से उसे हल्की चोट आई है। भिलाई के शांत माने जाने वाले क्षेत्र में हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक युवक किसी काम से बाहर निकला था तभी बाइक या पैदल आए हमलावरों ने उसे देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। युवक झुककर बच गया, जिससे गोली सीधे नहीं लगी और उसकी जान बच गई।
घटनास्थल पर गोलियों के खोखे और पास की दीवार पर निशान मिले हैं, जो बताता है कि हमलावर ने सीधे युवक को निशाना बनाया था। फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोग बाहर निकल आए और पुलिस को सूचना दी। जामुल थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और हमलावरों के फरार होने की पुष्टि की।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। जांच इस बात पर भी केंद्रित है कि क्या यह पुरानी रंजिश या किसी आपराधिक गतिविधि से जुड़ा मामला है।
घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। देर रात ही पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ाकर पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति सामान्य बताई गई। पुलिस ने उसका बयान दर्ज करते हुए कहा कि वह किसी पर संदेह नहीं जताता, लेकिन मामले की जांच सभी एंगल से जारी है।
जामुल थाना प्रभारी के मुताबिक विशेष टीम गठित कर छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय लोगों के बयान और फोरेंसिक जांच की मदद से जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
