February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | नेहरुनगर-चिखली-अंजोरा बाईपास टोल नाका में CG 07 पासिंग वाहनों के आवागमन को नि:शुल्क कराने युवा कांग्रेसीयों ने निकाली रैली

Spread the love

 

दुर्ग। 23 मार्च शहीद दिवस के मौके पर दुर्ग युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा राजिव भवन दुर्ग में शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव व शहीद राजगुरु के शहादत को याद किया गया और उनके पद चिन्हों पर चलने की प्रतिज्ञा ली गई। इसके बाद करीब तीन सौ की संख्या में जुटे युवा कांग्रेसीयों के द्वारा उरला-चिखली स्थीत टोल नाका में सीजी 07 वाली दो व चार पहिया वाहनों से हो रहे टोल वसूली बंद कराने के लिए राजीव भवन से रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय तक जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और राज्यपाल महामहिम अनसुईया उईके के नाम पर ज्ञापन सौंपा। मौके पर ज्ञापन लेने मोहन नगर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा और एडीएम दुर्ग जागेश्वर कौशल पहुंचे।

इस मौके पर कार्यक्रम को समर्थन देने प्रमुख रूप से पहुंचे राजेन्द्र साहू,महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (छ.ग.) ने बताया की दो वर्षों से उरला –चिखली स्थीत टोल नाका में CG 07 वाली दो पहिया व चार पहिया वाहनों का आवागमन निशुल्कः था, किंतु अचानक विगत दो माह से CG 07 के चार पहिया गाड़ियों के आवागमन पर पुनः शुल्कः लगा दिया गया। मौका पाकर टोल नाका के कर्मचारीयों के द्वारा दो पहिया चलाने वालों से भी टोल के रूप में अवैध वसूली की जा रही है। इस कारण क्षेत्रीये ग्रामीणों, किसानों औऱ मजदूरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। युवा कांग्रेस की मांगे जायज है।

युवा कांग्रेसीयों के द्वारा जिला प्रशासन को उरला- चिखली टोल नाका में सीजी 07 की गाड़ीयों से अवैध वसुली पर रोक लगाने के लिए सात दिवस का समय दिया गया। उनका कहना है की अगर सात दिवसो के भीतर टोल से वसुली पर रोक नहीं लगाया गया तो युवा कांग्रेसीयों के द्वारा टोल नाका के सामने जाकर आर्थीक नाकेबंदी और चक्का जाम किया जाएगा।
इस मौके पर राजेन्द्र साहू,महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (छ.ग.), जयंत देशमुख, विधायक प्रतिनिधि, अहिवारा विधानसभा व सचिव प्रदेश युवा कांग्रेस, अनुप सिन्हा, आदित्या नारंग, अशोक मिश्रा, महासचिव, जिला युवा कांग्रेस, धर्मेश देशमुख, सचिव, ग्रामीण युवा कांग्रेस, अहमद चौहान, अखिलेश जोशी, दीपांशु यादव, अजीत यादव, यशवंत देशमुख, आकाश सेन, कमलनारायण देशमुख, हेमंत साहू, तुषार वर्मा, अनिल देशमुख, गोपी निर्मलकर, दिपेश वर्मा, कय्यूम खान, राकेश निषाद, रोहित गायक्वाड, सिदार्थ देशमुख, सुरेन्द्र देशमुख, पप्पु देशमुख, विक्रांत ताम्रकार, सौगात गुप्ता, रमेश देशमुख, मुरलीधर सिन्हा, अभिजीत गुप्ता, युवा चंद्रकार, मयंक देशमुख, विकास बेलचंदन, द्रौण देशमुख, जीतेंद्र बेंलचंदन, देवेद्र देशमुख, अनवर खान, दुष्यंत यदु, ओमकार देशमुख, रमेश वर्मा, शत्रुहन साहु, नंदु, अंगेश, विक्की पासवान, आशु, शाहील खान, अजय, जय, सन्नी, दुर्गेश, ताम्रधव्ज, जितेंद्र साहू, मनोज साहू, मनिष निषाद, अजित यादव, अंकित सेन, गंगाराम, अमरनाथ, पवन बारले, मुकुंद यादव, प्रमोद, विशाल और सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *