Chhattisgarh | युवक की संदिग्ध मौत, झाड़ियों में मिला शव, हत्या की आशंका

रायपुर। आरंग में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना आरंग-राटाकाट रोड पर शराब दुकान जाने वाले नाले के पास की है, जहां झाड़ियों में गिरिजा शंकर धीवर (35), निवासी ग्राम भोथली, का शव बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार, मृतक सोमवार रात से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। सुबह कुछ लोगों ने झाड़ियों में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची आरंग पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
शव के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की बाइक घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर मिली है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी। मामले में हत्या के सभी पहलुओं पर जांच जारी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही रायपुर एसएसपी समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।