Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में यलो अलर्ट

Spread the love

Chhattisgarh | Yellow alert in 18 districts of Chhattisgarh

रायपुर, 27 सितंबर। छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। राज्य के 18 जिलों में आज मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर में रातभर बारिश हुई और सुबह से रुक-रुक कर बौछारें पड़ रही हैं। बीते 24 घंटे में अधिकांश संभागों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिसमें बीजापुर में सबसे ज्यादा 56 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

इन जिलों में अलर्ट

यलो अलर्ट जिन जिलों में जारी किया गया है उनमें रायपुर, सरगुजा, जीपीएम, कोरबा, धमतरी, कोंडागांव, गरियाबंद, बीजापुर और बस्तर शामिल हैं। मौसम विभाग ने इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी चलने की संभावना जताई है।

बिलासपुर में हादसा, एक की मौत

इसी बीच बिलासपुर के तखतपुर इलाके में बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। एक ही परिवार के तीन लोग इसकी चपेट में आ गए। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

बलरामपुर में सबसे ज्यादा, बेमेतरा में सबसे कम बारिश

प्रदेश में अब तक औसतन 1133.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। बेमेतरा जिले में मात्र 512 मिमी पानी गिरा है, जो सामान्य से 50% कम है। वहीं, बलरामपुर में 1499.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य से 52% ज्यादा है। अन्य जिलों जैसे बस्तर, राजनांदगांव और रायगढ़ में वर्षा सामान्य के आसपास रही है।

क्यों गिरती है बिजली?

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बादलों में मौजूद पानी की बूंदें और बर्फ के कण हवा से रगड़ खाने पर चार्ज पैदा करते हैं। इससे बादलों में पॉजिटिव और नेगेटिव चार्ज बनता है। जब ये टकराते हैं तो बिजली उत्पन्न होती है। सामान्यत: बिजली बादलों के भीतर ही रहती है, लेकिन तेज होने पर धरती तक पहुंच जाती है। पेड़, पानी, बिजली के खंभे और धातु के सामान इसके कंडक्टर बनते हैं, जिससे लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *